
गोंडा। गोंडा-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वालों के लिए राहतभरी खबर है। कर्नलगंज क्षेत्र में बाईपास निर्माण को लेकर प्रक्रिया अब तेज हो गई है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कर्नलगंज बाईपास के निर्माण को मंजूरी दे दी है, जो लगभग 25.400 किलोमीटर लंबा होगा। यह बाईपास गोनवा के पास से शुरू होकर मसौलिया गांव तक जाएगा, जिससे रेलवे क्रॉसिंग और कर्नलगंज कस्बे में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
केंद्र सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए करीब ₹800 करोड़ का बजट स्वीकृत किया है। बाईपास का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-330बी के अंतर्गत किया जाएगा। इसके लिए 19 गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। जिन गांवों में जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है, उनमें बिड़वा, कस्तूरी, सकरौरा ग्रामीण, कादीपुर, करुआ, कूरी, मुण्डेरवा, पारा, भंभुआ, चगेरिया, मसौलिया, पचमरी, गोनवा, हरिगवां, कुम्हरगढ़ी, करनैलगंज ग्रामीण, बसेहिया, कोंचा कासिमपुर और अहिरोरा शामिल हैं।
भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी कर दी गई है और प्रभावित किसानों की जमीन का बैनामा एवं मुआवजा प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। बरसात के बाद निर्माण कार्य के शुरू होने की संभावना है।
इस परियोजना के अंतर्गत दो टोल प्लाजा भी प्रस्तावित हैं, जिनका नक्शा तैयार हो चुका है। मध्यप्रदेश की एक कंपनी ने ग्राम अहिरोरा और कोंचा कासिमपुर के सामने टोल प्लाजा के लिए स्थान चिह्नित किया है।
इसके अलावा, सरयू नदी पर एक फोरलेन पुल निर्माण की भी योजना बनाई गई है, जिससे गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बढ़नी से लखनऊ तक आवागमन और अधिक सुगम होगा।
लोक निर्माण विभाग, लखनऊ के अधिशासी अभियंता के अनुसार, विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) और मैपिंग का कार्य प्रगति पर है। बाईपास निर्माण से न केवल कर्नलगंज कस्बे का ट्रैफिक व्यवस्थित होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।
स्थानीय जनता को अब जल्द ही बाईपास निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है, जिससे यात्रियों को ट्रैफिक जाम और रेलवे क्रॉसिंग जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।
हिंद लेखनी न्यूज़, कर्नलगंज से रिपोर्ट

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)