


कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत कटरा शहबाजपुर रेलवे क्रासिंग के पास शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 14 वर्षीय किशोर अमित कुमार की मौत हो गई। अमित, जो करिया पुरवा कटरा शहबाजपुर का निवासी था, अपने घर से पिता के पास दुकान की ओर जा रहा था कि तभी गोंडा से लखनऊ जा रही एक प्राइवेट बस (नंबर UP47AT5745) की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि अमित की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बस और उसके चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। वहीं, मृतक के शव को कर्नलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लाया गया, जहां शव सीएचसी परिसर में रखा है। बताया गया कि अमित रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित अपने पिता की दुकान पर जा रहा था। वह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चल रही अवैध प्राइवेट बसों की शिकायतें कई बार प्रशासन को दी गईं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। महज “मलाई” के लालच में अधिकारियों ने इन बसों पर रोक नहीं लगाई, जिससे अब तक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और दर्जनों घायल हो चुके हैं। खबर लिखे जाने तक लगभग 45 मिनट बीत चुके थे, लेकिन मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा था, जिससे प्रशासनिक लापरवाही भी उजागर होती है। जनता ने प्रशासन से इन अवैध बसों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
