विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत ग्राम पंचायतों में आयोजित कृषि गोष्ठियां, किसानों को दी गई उन्नत तकनीकी जानकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहराइच, 05 जून: विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 के तहत जनपद के 9 ग्राम पंचायतों में किसानों को कृषि उत्पादन बढ़ाने हेतु कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों की टीम द्वारा कृषि तकनीक की जानकारी देने के लिए कृषक गोष्ठियां आयोजित की गईं।

इस कार्यक्रम के तहत विकासखंड रिसिया के ग्राम पंचायत बरईपारा में कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. शशिकांत, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पी. के. सिंह और डॉ. संदीप कुमार ने किसानों को खेत की जुताई, कंपोस्ट उपयोग, बीज शोधित करने एवं भूमि शोधन जैसी उन्नत कृषि तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया।

जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव ने किसानों को उपलब्ध बीज और खाद के साथ-साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और सोलर पंप योजना की जानकारी दी। उन्होंने प्राकृतिक खेती अपनाने तथा मृदा परीक्षण कराकर रसायनिक उर्वरकों का सही उपयोग करने की सलाह दी।

जिला कृषि रक्षा अधिकारी श्रीमती प्रियनंदा ने किसानों को फसल सुरक्षा हेतु आईपीएम अपनाने, बायोपेस्टिसाइड का अधिक उपयोग करने और लियोर, फेरोमोन तथा लाइट ट्रैप जैसी तकनीकों का प्रयोग करने पर जोर दिया, जिससे कीटनाशकों पर खर्च कम होगा।

विकासखंड जरवल की 6 ग्राम पंचायतों में भी कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच एवं कृषि अधिकारियों की टीम द्वारा किसानों को कृषि योजनाओं व तकनीकों की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान फसल सुरक्षा के लिए लाइट ट्रैप का डेमो भी दिया गया ।

कृषि विभाग की अन्य योजनाओं जैसे प्रमाणित बीज वितरण, पराली प्रबंधन, प्राकृतिक खेती, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आदि के बारे में भी किसानों को विस्तार से अवगत कराया गया।

इस अभियान के तहत किसानों को आधुनिक तकनीक और सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनकी आय बढ़ाने तथा कृषि उत्पादन में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम में सैकड़ों किसान उपस्थित थे और आयोजन की व्यवस्था सुनील गुप्ता एटीएम ने सुनिश्चित की।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें