कटरा बाजार में महिला के घर पर हमला, जान से मारने की दी धमकी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कटरा बाजार में महिला के घर पर हमला, जान से मारने की दी धमकी

 

गोंडा, कटरा बाजार — थाना कटरा बाजार क्षेत्र के अहमद नगर बीरपुर में एक महिला के घर पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता जरीना पत्नी शहील अहमद ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि दिनांक 21 मई 2025 की रात करीब 8:30 बजे विपक्षी अभय तिवारी पुत्र कुलदीप तिवारी निवासी परसौनीपुरवा, बीरपुर कटरा अपने कई साथियों के साथ उनके घर पर आए और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।

महिला के अनुसार, जब उनका परिवार जान बचाकर घर में भागा तो विपक्षी पक्ष ने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चों के साथ लाठी-डंडों व मुक्कों से मारपीट की। शोरगुल सुनकर जब आसपास के ग्रामीण बीच-बचाव के लिए पहुंचे, तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

घटना के बाद पीड़िता जरीना ने कटरा बाजार थाने पहुंचकर मामले की लिखित सूचना दी है और उचित कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

की है।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें