कर्नलगंज बाईपास 4-लेन सड़क परियोजना को मिली मंजूरी, 896.54 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लखनऊ/गोंडा, 5 अप्रैल 2025 — केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कर्नलगंज बाईपास के निर्माण को हरी झंडी दे दी है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत 14.100 किलोमीटर लंबी 4-लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसमें पेव्ड शोल्डर के साथ-साथ भूमि अधिग्रहण और अन्य निर्माण-पूर्व गतिविधियाँ भी शामिल हैं। यह परियोजना 896.54 करोड़ रुपए की लागत से हाइब्रिड एन्युइटी मोड के तहत स्वीकृत की गई है।

इस परियोजना में न केवल सड़क निर्माण, बल्कि 6-लेन संरचना कार्य भी शामिल है, जिससे आने वाले वर्षों में क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था और सुगमता में बड़ा सुधार होगा।

राष्ट्रीय राजमार्ग-330B को रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह बलरामपुर और गोंडा को बेहराइच, बाराबंकी और राजधानी लखनऊ से जोड़ने का काम करता है। इस परियोजना के पूरे होने के बाद न केवल यातायात की सुगमता बढ़ेगी, बल्कि कर्नलगंज बाईपास से होकर गुजरने वाले भारी ट्रैफिक और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा संबंधी समस्याएं भी काफी हद तक कम होंगी।

इस परियोजना से न केवल गोंडा जिले के विकास को रफ्तार मिलेगी, बल्कि उत्तर प्रदेश के समग्र बुनियादी ढांचे में भी अहम योगदान होगा। स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने इस स्वीकृति पर खुशी जाहिर की है और इसे “गोंडा की बड़ी सौगात” करार दिया है।

— Hind Lekhni News | करनैलगंज, गोंडा

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें