




लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने 30 और 31 मार्च को प्रदेश के सभी विद्युत कार्यालय खुले रखने का आदेश जारी किया है। यह फैसला वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में विद्युत राजस्व संग्रहण को बढ़ाने के लिए लिया गया है।
आदेश के अनुसार:
30 मार्च (रविवार) को भी सभी विद्युत कार्यालय खुले रहेंगे।
31 मार्च (ईद के दिन) पर भी विद्युत उपकेंद्र और कार्यालय कार्यरत रहेंगे।
पूर्वांचल, पश्चिमांचल, दक्षिणांचल, मध्यांचल और केस्को के सभी डिस्कॉम को निर्देश दिए गए हैं।
यूपीपीसीएल चेयरमैन आशीष गोयल ने यह आदेश जारी करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज







