सीतापुर पत्रकार हत्याकांड और वरिष्ठ पत्रकार की सड़क हादसे में मौत से नाराज लोगों ने जताई नाराजगी।
फतेहपुर। सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या और फतेहपुर के खागा कस्बे के वरिष्ठ पत्रकार उग्रसेन गुप्ता की सड़क हादसे में मौत के विरोध में जिले के पत्रकारों, किसान यूनियन, व्यापार मंडल और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रेमनगर कस्बे में कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया।
इस दौरान साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन फतेहपुर इकाई के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी की और उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने मृतक पत्रकार के परिवार को न्याय और मुआवजा दिलाने की मांग उठाई।
भ्रष्टाचारी लेखपाल को पत्रकारों ने लौटाया बैरंग
प्रदर्शनकारियों को ज्ञापन देने के लिए प्रशासन की ओर से पहले कानूनगो को भेजा गया, लेकिन उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे लेखपाल विनय कुमार को आगे कर दिया। इससे नाराज पत्रकारों, व्यापारी संगठनों और किसान यूनियन ने लेखपाल को वापस भेज दिया। इसके बाद मौके पर नायाब तहसीलदार विजय प्रकाश त्रिपाठी पहुंचे और ज्ञापन लेकर लोगों को संतुष्ट किया।
प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार से मांग की कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
रिपोर्टर: ओम नारायण विश्वकर्मा फतेहपुर
