गोंडा के विभिन्न डाकघरों में प्रत्येक शनिवार को लगेगा आधार नामांकन व अपडेशन शिविर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा। पोस्ट मास्टर जनरल, गोरखपुर क्षेत्र के निर्देश पर गोंडा डाक मण्डल के गोंडा और बलरामपुर जिलों में अब प्रत्येक शनिवार को आधार नामांकन और अपडेशन के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह पहल नागरिकों को सुविधाजनक और सुलभ सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। सहायक अधीक्षक डाकघर मुख्यालय गोंडा, श्रवण कुमार ने बताया कि यह शिविर प्रत्येक शनिवार को डाकघरों के खुलने से लेकर बंद होने तक चलेगा। इन शिविरों में नया आधार कार्ड बनवाने के साथ-साथ आधार में संशोधन का कार्य भी किया जाएगा। आधार नामांकन पूरी तरह निःशुल्क होगा, जबकि डेमोग्राफिक संशोधन के लिए 50 रुपये, बायोमेट्रिक संशोधन के लिए 100 रुपये और दोनों संशोधनों के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा। यह सुविधा शनिवार के अतिरिक्त अन्य कार्य दिवसों पर भी पहले की तरह उपलब्ध रहेगी। सहायक डाक अधीक्षक श्रवण कुमार ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे नामांकन और संशोधन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ साथ लाएँ और इस सुविधा का लाभ उठाएँ। यह पहल विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी होगी जो कार्य दिवसों में समय नहीं निकाल पाते। यह शिविर गोंडा जिले के प्रधान डाकघर गोंडा, कौड़िया, कर्नलगंज, बालपुर, नवाबगंज, वजीरगंज, मसकनवा, बस स्टेशन, सिविल लाइन, बड़गाँव, परसपुर, गोंडा सिटी, तरबगंज, बेगमगंज, बेलसर डाकघर व बलरामपुर जिले में प्रधान डाकघर बलरामपुर, तुलसीपुर, पचपेड़वा, इटियाथोक, उतरौला में प्रत्येक शनिवार को आयोजित किया जायेगा। यह पहल डाक विभाग की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। नागरिकों से अपील है कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएँ और अपने आधार संबंधी कार्य समय पर पूर्ण करें। अधिक जानकारी के लिए स्थानीय डाकघर से संपर्क करें।

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें