
गोंडा। जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के पहाड़ापुर गांव में जन्माष्टमी की रात हुए पति की हत्या के मामले में पुलिस ने कलयुगी पत्नी निशा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय शिवम शुक्ला के रूप में हुई है, जिनकी गला दबाकर हत्या की गई थी। इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। जन्माष्टमी के दिन निशा ने गुस्से में आकर शिवम की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही कटरा बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई।प्रारंभिक पूछताछ में निशा ने अपना अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।इधर, मृतक के पिता लल्लू शुक्ला ने थाने में तहरीर देकर बेटे की हत्या में बहू निशा के साथ उसके प्रेमी अक्षय शुक्ला, साथी प्रदीप दुबे और भागीरथी शुक्ला की संलिप्तता का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि निशा की शादी से पहले अक्षय शुक्ला के साथ प्रेम प्रसंग था और शादी के बाद से ही वह बेटे शिवम से विवाद करती रहती थी।परिजनों का आरोप है कि 16 और 17 अगस्त की मध्यरात्रि में इन चारों ने मिलकर शिवम की हत्या कर दी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)