

कर्नलगंज (गोंडा)।आज कर्नलगंज ब्लॉक परिसर में वन विभाग द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को सहजन (मोरिंगा) के पौधे वितरित किए गए।
इस अवसर पर वन विभाग के संबंधित रेंज अधिकारी (SI) ने लाभार्थियों को सहजन के पौधों के औषधीय गुणों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सहजन न सिर्फ पोषण से भरपूर होता है, बल्कि इसकी पत्तियां, फूल, फल और जड़ें अनेक बीमारियों से बचाव में उपयोगी मानी जाती हैं।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 40 लाभार्थियों को सहजन के पौधे वितरित किए गए। लाभार्थियों ने वन विभाग का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह की पहल न सिर्फ पर्यावरण के लिए लाभकारी है, बल्कि स्वास्थ्य और पोषण की दृष्टि से भी अत्यंत सराहनीय है।
कार्यक्रम में स्थानीय ग्राम प्रधान, ब्लॉक अधिकारीगण, और क्षेत्रीय ग्रामीणजन भी मौजूद रहे। वन विभाग की यह पहल पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज