


गोण्डा (कटरा बाजार)।
कटरा बाजार थाना क्षेत्र में इन दिनों अवैध गांजा कारोबार चरम पर है। आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत और संरक्षण के चलते यह नशीला कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। ताजा मामला तब सुर्खियों में आया जब थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक कोल्डड्रिंक की दुकान पर गांजा बिकते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
विडंबना यह है कि वायरल वीडियो वाली जगह से प्रतिदिन थानाध्यक्ष राजेश सिंह का आना-जाना होता है, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं होती। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई का दिखावा करते हुए गांजा बेचने वाले युवक को थाने बुलाया, मगर कुछ ही देर में उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, कुछ आर्थिक लेन-देन के बाद युवक को छोड़ने की बात सामने आ रही है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह कोई पहला मामला नहीं है—बीते दो महीनों में गांजा बिक्री से जुड़े तीन वीडियो वायरल हो चुके हैं, मगर हर बार पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाई है। पहले भी एक नाबालिग का गांजा बेचते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसे अनदेखा कर दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध गांजा कारोबार के बदले पुलिसकर्मी हर महीने भारी भरकम वसूली कर रहे हैं और थानाध्यक्ष को “चढ़ावा” पहुंचाया जाता है। इससे न केवल क्षेत्र में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है बल्कि युवाओं का भविष्य भी गर्त में जा रहा है। पुलिस की चुप्पी ने आम जनमानस को चिंता में डाल दिया है।
अब सवाल यह है कि आखिर कब तक पुलिस प्रशासन धृतराष्ट्र की भूमिका निभाता रहेगा और नशे का यह जहर समाज को खोखला करता रहेगा? मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग तेज हो गई है।
