जरिया अटौरा हाईवे पर सैनिक पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जरिया अटौरा, 5 जून 2025:

आज जरिया अटौरा हाईवे पर “सैनिक पेट्रोल पंप” का उद्घाटन युवा नेता श्री विकास सिंह (डलमऊ) द्वारा फीता काटकर किया गया। इस शुभ अवसर पर फ़िल्मी दुनिया के जाने-माने कलाकार श्री गौरव कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।

इस कार्यक्रम में समाजसेवी महेन्द्र सिंह, धीरज सिंह, एडवोकेट अमरेश त्रिपाठी तथा पेट्रोल पंप के डायरेक्टर और पूर्व सैनिक श्री आशीष कुमार जी की विशेष उपस्थिति रही।

श्री आशीष कुमार, जिन्होंने सेना में रहते हुए देश की सेवा की है, अब अपने पिता श्री बिल्हेश्वर जी के उस सपने को साकार कर रहे हैं जिसमें उन्होंने हाईवे पर पेट्रोल पंप खोलने की इच्छा व्यक्त की थी। आज यह सपना “सैनिक पेट्रोल पंप” के रूप में साकार हुआ है।

स्थानीय जनता को मिलेगा लाभ

यह पेट्रोल पंप न केवल एक व्यवसायिक उपक्रम है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा भी साबित होगा। श्री आशीष कुमार ने बताया कि पेट्रोल और डीजल की “नाप और शुद्धता” की पूरी जिम्मेदारी वह स्वयं निभाएंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सेवा का अवसर देने की अपील भी की।

 

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर श्री बिल्हेश्वर, जयशंकर त्रिपाठी, मंजरी, कविता, सुश्रुत, महिमा जी समेत क्षेत्र के अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का वातावरण उल्लास और गर्व से भरा हुआ था।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india