बहराइच: हर्दी और रामगांव थाना क्षेत्र में पुलिस का एरिया डोमिनेशन, सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी निगरानी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहराइच, 11 मार्च 2025 – जिले के हर्दी और रामगांव थाना क्षेत्र में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त रूप से एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व उपजिलाधिकारी महसी और क्षेत्राधिकारी महसी ने किया, जिसमें थाना हर्दी, थाना रामगांव, बौंडी चौकी प्रभारी, बीट प्रभारी और पीएसी बल के जवानों ने हिस्सा लिया।

अधिकारियों की टीम ने रेहुआ मंसूर, नेवतला, चंदपैय्या और महाराजगंज कस्बे में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का आकलन किया। इस दौरान पुलिस बल ने संवेदनशील इलाकों में पैदल मार्च करते हुए स्थानीय नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं, पुलिस ने संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत देने की हिदायत दी।

इस अभियान का उद्देश्य आगामी त्योहारों और संभावित संवेदनशील परिस्थितियों को देखते हुए कानून-व्यवस्था को मजबूत करना था। प्रशासन की इस सक्रियता से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें