भैरुंदा: नगर के बजरंग कुटी क्षेत्र में स्थित एक किराना दुकान में अचानक आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों और दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत की। यह घटना भैरुंदा के वार्ड नंबर 11 में हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर 11 में स्थित जगदीश सैनी की किराना दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास के लोगों ने इसे बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
दुकान मालिक जगदीश सैनी ने बताया कि आग लगने से उनका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। दुकान में रखा किराना सामान, फ्रीज, अगरबत्ती बनाने की मशीन, कूलर, पंखे और गल्ले में रखे ₹1200 भी जलकर नष्ट हो गए।
दमकल विभाग की तत्परता से टला बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो यह आसपास के घरों तक भी फैल सकती थी। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड की टीम ने समय पर पहुंचकर आग को बुझा लिया।
रिपोर्टर: बिहारी लाल सैनी
(हिंद लेखनी न्यूज़)
