
गोण्डा, 11 दिसम्बर 2025।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गुरुवार को मनकापुर स्थित आरपी आदर्श इंटर कॉलेज में भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम पूरी सूचनात्मकता और सादगीपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकासखण्डों एवं नगर निकाय क्षेत्रों से कुल 285 जोड़ों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 231 जोड़ों का विवाह परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ सम्पन्न कराया गया। इनमें से 28 निकाह इस्लामिक पद्धति से मौलवी साहिबे आलम द्वारा संपन्न कराए गए।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मा० विधायक मनकापुर श्री रमापति शास्त्री, मा० विधायक गौरा श्री प्रभात वर्मा, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन तथा मा० सांसद गोण्डा/केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने नवविवाहित दंपतियों को विवाह मण्डप पर आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य और सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में संबोधन करते हुए जनप्रतिनिधियों ने कहा कि राज्य सरकार किसी भी गरीब की बेटी के विवाह में आर्थिक बाधा नहीं आने देती, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म की हों। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति जोड़ा ₹60,000 की आर्थिक सहायता सीधे दंपति के खाते में दी जाती है। इसके अलावा विवाहित जोड़ों को चांदी की पायल-बिछिया, स्टील डिनर सेट, 5 लीटर प्रेशर कुकर, वर-वधू के वस्त्र, दीवार घड़ी, सौंदर्य प्रसाधन किट सहित गृहस्थी का सामान भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मनकापुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार अनिल कुमार तिवारी, प्रभारी तहसीलदार सुभद्रा प्रसाद, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मनकापुर सहित सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। समारोह शांतिपूर्ण एवं उत्सवपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज







