समाजसेवी श्री भीष्म पितामह तिवारी जी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा।न्याय पंचायत खेमपूर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोंडवा, कटरा बाजार, जनपद गोंडा के निवासी, समाज में सरलता, धार्मिकता एवं सेवा भावना के लिए जाने जाने वाले श्री भीष्म पितामह तिवारी जी का दिनांक 14 दिसंबर 2025 को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज (केजीएमयू), लखनऊ के कार्डियोलॉजी विभाग में उपचार के दौरान असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिवार, गांव और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

सरल जीवन, उच्च विचारों के प्रतीक थे श्री तिवारी जी

श्री भीष्म पितामह तिवारी जी अपने जीवन में सादगी, संयम और सेवा को सर्वोपरि मानने वाले व्यक्तित्व थे। वे धार्मिक प्रवृत्ति के होने के साथ-साथ समाज के प्रति सदैव संवेदनशील रहे। गांव के सुख-दुःख में उनकी सक्रिय भागीदारी रहती थी। सामाजिक आयोजनों, धार्मिक अनुष्ठानों एवं जरूरतमंदों की सहायता में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है।

परिवार और समाज के लिए अपूरणीय क्षति

उनका आकस्मिक निधन न केवल परिवारजनों के लिए बल्कि पूरे ग्राम पंचायत गोंडवा एवं आसपास के क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनके मार्गदर्शन और स्नेह से जुड़े लोगों के लिए यह क्षण अत्यंत पीड़ादायक है। गांव में शोक संतप्त वातावरण व्याप्त है तथा लोग उनके निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

परिजनों के अनुसार, श्री तिवारी जी का उपचार लखनऊ स्थित केजीएमयू के कार्डियोलॉजी विभाग में चल रहा था, जहां चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन की खबर मिलते ही परिजन गहरे शोक में डूब गए।

दिवंगत आत्मा का अंतिम संस्कार 15 दिसंबर 2025 (सोमवार) को प्रातः 11:30 बजे नारोंडा सरयू घाट पर पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न किया जाएगा। अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, शुभचिंतकों एवं परिचितों के शामिल होने की संभावना है।ईश्वरल से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

श्री भीष्म पितामह तिवारी जी का जीवन और उनके संस्कार सदैव लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें