सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान में मैजापुर चीनी मिल की बड़ी पहल।

गन्ना ढुलाई वाहनों पर लगाए गए बड़े चमकीले रिफ्लेक्टर।
गोंडा/बलरामपुर। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की मैजापुर इकाई ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सराहनीय कदम उठाया है। जिला गन्ना अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह एवं उपजिलाधिकारी करनैलगंज सुश्री नेहा मिश्रा के मार्गदर्शन में मिल परिसर में विशेष अभियान चलाकर गन्ना ढुलाई में लगे ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं अन्य वाहनों पर बड़े आकार के चमकीले रिफ्लेक्टर लगाए गए।
मिल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि गन्ना पेराई सत्र के दौरान रात में होने वाली दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण अंधेरे में वाहन का स्पष्ट रूप से दिखाई न देना है। रिफ्लेक्टर लगने से वाहन दूर से ही नजर आएंगे, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना लगभग समाप्त हो जाएगी।
अभियान के दौरान मिल गेट एवं सभी क्रय केंद्रों पर पहुंचे किसानों व वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें अपने वाहनों की लाइट, इंडिकेटर, हॉर्न व ब्रेक की नियमित जांच करने तथा रात में सफेद/पीली चमकीली पट्टी लगवाने की सलाह दी गई।
मिल प्रबंधन ने घोषणा की है कि पूरे पेराई सत्र के दौरान यह अभियान जारी रहेगा और सभी गन्ना सप्लाई वाहनों पर निःशुल्क रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। इस पहल की किसानों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे उनकी तथा वाहन चालकों की सुरक्षा में बड़ी मदद मिलेगी।
प्रशासन एवं मिल प्रबंधन की यह संयुक्त पहल क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर एक अनुकरणीय उदाहरण बन रही है।
Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज







