
कटरा बाजार, गोंडा।विकासखंड कटरा बाजार की ग्राम पंचायत कोटिया मदारा के ग्रामीण पिछले 31 वर्षों से पक्की सड़क का इंतजार कर रहे हैं। जर्जर सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अब मंडलायुक्त देवीपाटन से हस्तक्षेप की मांग की है।
गांव के निवासी दीप नारायण शुक्ला पुत्र चुनमुन लाल शुक्ल ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र सौंपकर बताया कि ग्राम पंचायत के मजरा अशोकवापुर व मदारा को जोड़ने वाली सड़क पर वर्ष 1995 में केवल खड़ंजा डाला गया था। इसके बाद से न तो सड़क की मरम्मत हुई और न ही पक्की सड़क का निर्माण हो सका।
आज हालत यह है कि सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है और बरसात के दिनों में दलदल व कीचड़ में बदल जाती है। ग्रामीणों के अनुसार सबसे ज्यादा मुश्किलें स्कूली बच्चों और बीमार मरीजों को होती हैं। बच्चों को रोजाना इसी रास्ते से होकर स्कूल जाना पड़ता है जबकि मरीजों को अस्पताल ले जाना किसी चुनौती से कम नहीं है।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के प्रधान विशेष समुदाय से हैं और मजरे में उस समुदाय की संख्या कम होने के कारण इस क्षेत्र की उपेक्षा की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि भेदभाव की वजह से दशकों से यहां विकास कार्य ठप हैं, जबकि अन्य जगहों पर निर्माण कार्य कराए जा चुके हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं अब मंडलायुक्त से उम्मीद जताई जा रही है कि इस जर्जर सड़क का निर्माण कराकर गांव के लोगों को राहत दिलाई जाएगी।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)