
टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को साकार करने की अनोखी पहल
रायबरेली। फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज सभागार परिसर में आयोजित पुस्तक मेले के दौरान एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम को बढ़ावा देना था। स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सजा बिरला, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और पुस्तक मेला समिति ने मिलकर इस आयोजन में अहम भूमिका निभाई।
नि:शुल्क जांच और पोषण पोटली का वितरण
शिविर के दौरान 100 लोगों की बीपी और 56 लोगों की शुगर जांच की गई, जबकि 50 लोगों की बलगम जांच की गई। उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक, बिरला कॉरपोरेशन और पुस्तक मेला समिति के सहयोग से 21 मरीजों को पोषण पोटली भी प्रदान की गई।
प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की दिशा में प्रयास
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा के दिशा निर्देशन में यह शिविर 100 दिवसीय सघन टीबी खोज अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। जिला क्षयरोग विभाग के डॉ. अनुपम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के लक्ष्य के अनुसार वर्ष 2025 तक टीबी को पूरी तरह समाप्त करने के लिए जन भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। इस मुहिम को सफल बनाने में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और एमपी बिरला कॉरपोरेशन लिमिटेड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
इस आयोजन में स्वास्थ्य विभाग के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी योगदान दिया, जिससे यह शिविर सफल हो सका। पुस्तक मेला समिति की इस अनोखी पहल को समाज के सभी वर्गों से सराहना मिली।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)