गौतमबुद्ध नगर में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई — मदिरा दुकान से अवैध शराब बरामद, दो गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गौतमबुद्ध नगर। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध मदिरा की बिक्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-63 स्थित कम्पोजिट मदिरा दुकान नंबर-1 (शॉप आईडी 45539) पर छापा मारा। जांच के दौरान टीम को विदेशी मदिरा के विभिन्न ब्रांड की कुल 8 बोतलें बरामद हुईं, जिन पर चस्पा किए गए क्यूआर कोड फर्जी पाए गए।

जांच में यह भी सामने आया कि दुकान पर अवैध मदिरा को वैध बताकर आबकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा था। इस गंभीर अनियमितता के चलते विभाग ने मौके से दो विक्रेताओं को गिरफ्तार कर लिया और कम्पोजिट मदिरा दुकान का अनुज्ञापन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।आबकारी विभाग ने बताया कि अवैध शराब की बिक्री पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें