सास-बहू की जोड़ी ने निभाई मतदान की जिम्मेदारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गिरधर कुमार/गतिमान एक्सप्रेस24 न्यूज/अम्बिकापुर:-

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आयोजित मतदान प्रक्रिया में नगर निगम पालिका के मल्टीपरपज स्कूल स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 86 पर एक अनूठी जोड़ी ने मतदान कर लोकतंत्र की मिसाल पेश की। 70 वर्षीय श्रीमती बेला देवी  ने अपनी बहू श्रीमती अनिता कन्हैया के साथ मतदान कर अपनी नागरिक जिम्मेदारी निभाई।  

श्रीमती बेला देवी ने बताया कि वह पिछले कई दशकों से लगातार मतदान कर रही हैं और इस बार भी उन्होंने अपनी बहू के साथ मिलकर लोकतंत्र के महत्वपूर्ण प्रक्रिया में भाग लिया है। उन्होंने कहा, “मतदान हर नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है। हमें अपने वोट का सही उपयोग करना चाहिए ताकि अच्छे जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकें।
उनकी बहू श्रीमती अनिता कन्हैया ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “मैं हमेशा से अपनी सास के साथ मतदान करने की प्रेरणा लेती हूं। उनका अनुभव और समर्पण मेरे लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने ने कहा कि हमने मतदान कर समाज और लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई हैं।  

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई, और श्रीमती बेला देवी और श्रीमती अनिता कन्हैया जैसे मतदाताओं ने लोकतंत्र की मजबूती में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india