गुमशुदा व्यक्ति की तलास , खोनवाने में मदद की गुहार
नाम व पता गुमशुदा:
नाम:** अनंत बल्लभ उर्फ ओभी
-उम्र:** लगभग 35 वर्ष
पिता का नाम:** श्री अमर कुमार बल्लभ
पता:
निकट ग्रीन वे पब्लिक स्कूल, भूहर, लाला दाग, न्यू फरीदीपुर, थाना ठाकुरगंज, जनपद लखनऊ, राज्य उत्तर प्रदेश
हुलिया गुमशुदा:
शारीरिक बनावट:
भरा हुआ बदन, रंग गोरा
-कद:** लगभग 5 फिट 4 इंच
-आंख, नाक, कान:** औसत
-मानसिक स्थिति:** मानसिक संतुलन ठीक नहीं है
पहनावा गुमशुदा:
– हरे रंग की हाफ नेकर
– सफेद रंग की सैंडो बनियान
– नीले रंग की हवाई चप्पल
गुमशुदगी का विवरण
अनंत बल्लभ उर्फ ओभी, जिनकी उम्र लगभग 35 वर्ष है, दिनांक 29/07/2024 को समय दोपहर के लगभग 3:30 बजे घर से बिना किसी को कुछ बताये कहीं चले गए हैं और अब तक घर वापस नहीं लौटे हैं। इस मामले में उनके पिता श्री अमर कुमार बल्लभ ने दिनांक 03/08/2024 को थाना ठाकुरगंज, जनपद लखनऊ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
सूचना देने हेतु संपर्क
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यदि किसी को भी ‘अनंत बल्लभ उर्फ ओभी’ के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है, तो कृपया निम्नलिखित मोबाइल नंबर पर सूचना देने का महान कष्ट करें:
– **सूचना मोबाइल नं:** 8953287133, 7388488467
–
विवेचक : श्री शुभम कुमार,
उपनिरीक्षक पुलिस कमिशनरेट लखनऊ, मो. नं: 9756616028
प्रभारी निरीक्षक:
थाना-ठाकुरगंज, पुलिस कमिशनरेट लखनऊ, मो. नं: 9454403872
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212