स्टारलिंक इंटरनेट सेवा का भारत में लंबे समय से बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, और अब ऐसा लगता है कि यह इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। भारतीय सरकार ने हाल ही में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन की प्रक्रिया को मंजूरी देकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे स्टारलिंक की भारत में लॉन्चिंग का रास्ता साफ हो गया है। स्टारलिंक सेवा खास बात यह है कि इसके लिए न तो तारों की जरूरत होगी और न ही मोबाइल टावरों की, क्योंकि यह सेवा सीधे सैटेलाइट से कनेक्ट होकर इंटरनेट उपलब्ध कराएगी।
स्टारलिंक 25 Mbps से 220 Mbps तक की स्पीड देने में सक्षम होगी, जिससे यह तेज इंटरनेट सेवाओं के लिए जाना जाएगा। इस सेवा का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि दूर-दराज के गांव और उन इलाकों में भी तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी मिल सकेगी, जहां पर अब तक ब्रॉडबैंड सेवाएं नहीं पहुंच पाई हैं। इसका लाभ न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में बल्कि शहरी इलाकों में भी उठाया जा सकेगा।
स्टारलिंक सेवा के इस्तेमाल के लिए एक खास किट की जरूरत होगी, जिसमें एक सैटेलाइट डिश, वाई-फाई राउटर और जरूरी केबल्स शामिल होंगे। यह किट बेहद पोर्टेबल होगी और इसे घर की छत पर आसानी से इंस्टॉल किया जा सकेगा। सैटेलाइट से कनेक्ट होने वाली यह डिश आपके घर में इंटरनेट सिग्नल ट्रांसमिट करेगी, जिसे वाई-फाई के जरिए आप इस्तेमाल कर सकेंगे। सबसे खास बात यह है कि इस सिस्टम को इंस्टॉल करने के लिए किसी पेशेवर की जरूरत नहीं होगी, यानी यूजर खुद इसे आसानी से सेटअप कर सकते हैं।
हालांकि, इसकी कीमत फिलहाल एक चुनौती हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टारलिंक का इक्विपमेंट और मासिक चार्ज स्थानीय ब्रॉडबैंड सेवाओं की तुलना में ज्यादा महंगा हो सकता है, लेकिन यह सेवा उन क्षेत्रों के लिए बेहद उपयोगी होगी जहां पर ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं।
स्टारलिंक सेवा फिलहाल अमेरिका, कनाडा, यूके, जर्मनी, न्यूजीलैंड और फ्रांस जैसे देशों में उपलब्ध है, और जल्द ही इसे भारत समेत अन्य देशों में भी विस्तार दिया जाएगा। लैटिन अमेरिकी देश चिली ने सबसे पहले स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवा का लाभ उठाया था, और अब भारत में भी इसकी शुरुआत की उम्मीद है, खासकर उन इलाकों में जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या बनी हुई है।
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212