Hind Lekhni News

बिना नाम सर्च किए डाउनलोड हो जाएगा Cell phone में ऐप, Google Play Store पर मिलता है ये तगड़ा फीचर

बिना नाम सर्च किए डाउनलोड हो जाएगा Cell phone में ऐप, Google Play Store पर मिलता है ये तगड़ा फीचर

अगर हम कहें कि आप अपने दोस्त के फोन में मौजूद ऐप को बिना गूगल प्ले स्टोर पर सर्च किए अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं तो यह बात आपको भी कुछ समझ नहीं आएगी। क्या आप जानते हैं गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉइड फोन यूजर्स को ऐप्स शेयर करने की सुविधा मिलती है। दो फोन करीब हो तों सेकेंडों में ऐप्स शेयर कर सकते हैं। टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एंड्रॉइड यूजर्स को गूगल के अलग-अलग प्लेटफॉर्म के साथ कई बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं। क्या आप जानते हैं आप अपने फोन में बिना सर्च किए ही ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। जी हां, गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉइड यूजर्स को ऐप डाउनलोड करने की एक खास सुविधा मिलती है। Google Play Store में कौन-सा फीचर है कमाल
दरअसल, जिस तरह एक फोन से दूसरे फोन में फोटो-फाइल ट्रांसफर की जाती हैं, ठीक इसी तरह ऐप्स भी शेयर किए जा सकते हैं।

मान लीजिए आपके दोस्त के फोन में कोई बढ़िया ऐप हो और आप भी उस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो तुरंत प्ले स्टोर पर ऐप शेयर कर सकते हैं।

Google Play Store की मदद से ऐसे शेयर करें ऐप्ससबसे पहले एंड्रॉइड फोन में प्ले स्टोर ओपन करना होगा।

अब टॉप राइट साइड पर प्रोफाइल आइकन पर टैप करना होगा।

अब Oversee applications and gadget पर क्लिक करना होगा।

अब share applications पर टैप करना होगा।

यहां जिस फोन से ऐप लेना है उस पर Send और दूसरे पर Get टैप करना होगा।

अब जिस फोन से ऐप ले रहे हैं उस पर एक लिस्ट ओपन हो जाएगी।

जिस ऐप को शेयर करना है, उसे सेलेक्ट करना होगा।

अब टॉप पर सेंड आइकन पर टैप करना होगा।

अब यहां रिसीवर का फोन नजर आने पर उस पर टैप करना होगा।

दूसरी ओर, रिसीवर को डिवाइस पेयरिंग के लिए एक पिन मिलेगा।

इस पिन को कन्फर्म करने के बाद नेक्स्ट पर आना होगा।

दोनों डिवाइस की पेयरिंग होने के साथ ही सेकेंडों में ऐप डाउनलोड हो जाता है।

नोट- ऐप शेयरिंग के लिए जरूरी है कि दो फोन एक दूसरे के नजदीक हों। इसके साथ ही दोनों ही डिवाइस में ब्लूटुथ और वाईफाई सेटिंग का इनेबल होना भी जरूरी होगा।

PAWANDEV SINGH
Author: PAWANDEV SINGH

आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram