Hind Lekhni News

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली का त्यौहार

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली का त्यौहार।

परसपुर,गोण्डा। नगर पंचायत परसपुर में सोमवार को प्रेम सद्भाव भाईचारे का प्रतीक रंगों का त्यौहार होली की धूम रही है। सोमवार की सुबह प्रारंभ हुए रंगों का खेल दोपहर बाद समापन हुआ। रंगों का त्यौहार कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्रों में परम्परागत शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। परसपुर कस्बे के जानकी मन्दिर पर हुरियारों ने मौज मस्ती भरी रंगों की कपड़ा फाड़ होली खेली गयी। परसपुर रियासत के कुंवर विजय बहादुर सिंह बच्चा साहब के राजमन्दिर पर एकत्र हुए हुरियारे ने फगुआ गीत से होली खेलना प्रारम्भ किया। परसपुर कस्बे की गांव गलियों से होकर रंग उमंग हुड़दंग करते, ढोल मंजीरों के थाप पर फगुआ गीतों के मस्ती में झूमते गाते हुए हुरियारों की टोली निकली। परसपुर कस्बे के चौक चौराहे व धार्मिक स्थलों पर भारी भरकम पुलिस बल मुस्तैद रहा है। इस दौरान परसपुर थानाध्यक्ष प्रदीप शुक्ला समेत पुलिस फोर्स क्षेत्र में भ्रमणशील रहे है। यहाँ परसपुर कस्बे के राजा टोला, पूरे बलदेव पंडित, नकई पुरवा, सिताबी पुरवा, ताले पुरवा, धिरजा मिश्रा, पूरे चिंता पंडित, राजपुर, आटा समेत विभिन्न गांव के हुरियारों के रंगों की परम्परागत टोली ढोल मजीरा लेकर फ़ाग गाते हुए निकले। जो परसपुर कस्बे के बालपुर मार्ग, बेलसर मार्ग, भौरीगंज मार्ग व करनैलगंज मार्ग समेत विभिन्न मार्गों से होकर ब्लॉक मुख्यालय, पुलिस स्टेशन एवं चौक बाजार स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पर लोगों ने जमकर होली खेली। और एक दूजे को रंग अबीर गुलाल लगाया, गले मिले और होली पर्व की बधाई दी।

PAWANDEV SINGH
Author: PAWANDEV SINGH

आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram