Hind Lekhni News

रोडवेज बस और कार की आमने-सामने की टक्कर में 2 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल

बलरामपुर। थाना पचपेड़वा के अंतर्गत नेशनल हाईवे-730 (एनएच 730) पर रामनगर कर्बला के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक रोडवेज बस और एक मारुति कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मारुति कार में कुल पाँच से छह लोग सवार थे, जो नेपाल के कपिलवस्तु जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग पंजाब से नेपाल लौट रहे थे। हादसे के दौरान कार में सवार एक व्यक्ति बुरी तरह फँस गया था, जिसे बाहर निकालने के लिए गैस कटर की सहायता ली जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।

इस भयानक दुर्घटना के कारण रोडवेज बस खाई में जा गिरी, लेकिन बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह हादसा इतना भीषण था कि मारुति कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और इसमें बैठे यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और हादसे के बाद ट्रैफिक को सामान्य करने का प्रयास कर रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर गति के कारण यह हादसा हुआ है। घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, और डॉक्टरों की टीम उनकी जान बचाने का हर संभव प्रयास कर रही है।

 

Pawandev Singh
Author: Pawandev Singh

पत्रकार बनना आसान है लेकिन खबर लिखने पर उतने ही दुश्मन होंगे जितनी खबर, मेरा अनुभव 9455747212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram