Hind Lekhni News

दीपावली के पर्व पर पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के संग बांटी खुशियां: मण्डलीय बाल देखरेख संस्थान में बच्चों को दिए उपहार, साथ मनाई दीवाली

दीपावली के पर्व पर पुलिस अधीक्षक ने बच्चों के संग बांटी खुशियां: मण्डलीय बाल देखरेख संस्थान में बच्चों को दिए उपहार, साथ मनाई दीवाली

 

गोंडा। दीपावली के शुभ अवसर पर गोंडा पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल ने बच्चों के साथ कुछ अनमोल पल बिताकर त्योहार की खुशियों को और बढ़ाया। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के मण्डलीय बाल देखरेख संस्थान (बाल गृह), पोर्टरगंज में पहुंचकर उन्होंने बच्चों को मिठाई, फल, पटाखे और अन्य उपहार भेंट किए, जिससे बच्चों का चेहरा खिल उठा। बच्चों ने अपनेपन का एहसास पाकर “हैप्पी दिवाली सर” कहते हुए उत्साहपूर्वक स्वागत किया।

 

पुलिस अधीक्षक का बच्चों को आश्वासन: “हम हैं आपके साथ”।

 

दीपावली के इस खास मौके पर श्री विनीत जायसवाल ने बच्चों को भरोसा दिलाया कि वे किसी भी परिस्थिति में अपने आपको असहाय न समझें। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “आप हमारे परिवार का हिस्सा हैं, आपके हर सुख-दुख में हम आपके साथ हैं।” उन्होंने बच्चों को यह भी भरोसा दिलाया कि यदि उन्हें भविष्य में किसी तरह की समस्या होती है, तो वे बेझिझक पुलिस से संपर्क कर सकते हैं, उनकी मदद तुरंत की जाएगी।

 

संस्थान में समय-समय पर पुलिस की देखरेख।

 

पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देश दिया कि समय-समय पर संस्थान का दौरा कर बच्चों का हालचाल लेते रहें और उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें। इस तरह की पहल से न केवल बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ेगा, बल्कि वे समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा बनकर अपने भविष्य के प्रति प्रेरित होंगे।

 

बच्चों के साथ बांटी दीपावली की खुशियां।

 

दीपावली के पर्व पर बच्चों के साथ मिलकर दीप जलाए गए और पटाखे छोड़कर उत्सव को मनाया गया। पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को मिठाई और फल भेंट कर उनके चेहरे पर मुस्कान बिखेरी। बच्चों ने इस खास मौके पर दीवाली का जश्न पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर मनाया और त्योहार की खुशियों में चार चांद लगा दिए। इस तरह की सामाजिक पहल ने बच्चों में अपनापन और आत्मीयता की भावना को मजबूत किया।

 

गोंडा पुलिस का समर्पण

 

पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर कहा कि गोंडा पुलिस न केवल सुरक्षा, बल्कि समाज के हर वर्ग की मदद और सम्मान के लिए सदैव तत्पर है। बच्चों के साथ मनाया गया यह दीपावली का उत्सव न केवल बच्चों के जीवन में एक अनमोल स्मृति बन गया, बल्कि पुलिस और जनता के बीच एक स्नेहपूर्ण संबंध भी स्थापित हुआ।

 

Pawandev Singh
Author: Pawandev Singh

पत्रकार बनना आसान है लेकिन खबर लिखने पर उतने ही दुश्मन होंगे जितनी खबर, मेरा अनुभव 9455747212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram