“गोंडा के करनैलगंज में जमीन पर अवैध कब्जे का मामला, पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगाई न्याय की गुहार”
कटरा बाजार, गोंडा जिले के करनैलगंज तहसील में स्थित ग्राम पंचायत अहिया चेत में एक गंभीर ज़मीन विवाद सामने आया है, जहां पीड़ित नज़र अली ने अपनी आपबीती मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई है। नज़र अली का आरोप है कि उनके पूर्वजों की जिस जमीन पर उनका परिवार पीढ़ियों से रह रहा है, उस पर गांव के ही एक बदमाश और ज़मीन माफिया, बादाम ऊर्फ कुतुबुद्दीन, ने जबरन कब्जा कर लिया है।
नज़र अली बताते हैं कि उनके परिवार का टूटा-फूटा घर उसी जमीन पर बना है, और यही वह एकमात्र रास्ता है जिससे उनका आना-जाना होता है। उनका आरोप है कि इस अवैध कब्जे के पीछे गांव के एक छोटभैया नेता का हाथ है, जिसने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कुतुबुद्दीन की मदद की।
नज़र अली ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी जमीन से इस अवैध कब्जे को जल्द से जल्द हटाया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि उनका परिवार चैन से जी स
के।
Author: Pawandev Singh
पत्रकार बनना आसान है लेकिन खबर लिखने पर उतने ही दुश्मन होंगे जितनी खबर, मेरा अनुभव 9455747212