Hind Lekhni News

नमो नमो क्रांति फाउंडेशन ने किया जूनियर विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेता अंजली चौधरी का भव्य सम्मान

नमो नमो क्रांति फाउंडेशन ने किया जूनियर विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक विजेता अंजली चौधरी का भव्य सम्मान।

गाजियाबाद में जाट युवक युवती परिचय सम्मेलन में अंजली चौधरी को सम्मानित किया गया।

गाजियाबाद जिले में आयोजित जाट युवक युवती 11वें परिचय सम्मेलन में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नमो नमो क्रांति फाउंडेशन द्वारा जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता अंजली चौधरी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अंजली चौधरी, जो कि श्री प्रदीप चौधरी की पुत्री हैं, ने भारत का नाम रोशन करते हुए साउथ अमेरिका में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे देश का मान-सम्मान बढ़ाया।

भारत का सम्मान बढ़ाने वाली अंजली चौधरी को नमो नमो क्रांति फाउंडेशन ने दी शुभकामनाएं।

अंजली चौधरी को इस उपलब्धि के लिए नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के सदस्यों ने पुष्पमालाएं पहनाकर, पटका भेंट करके तथा उन्हें आशीर्वाद देकर उनका भव्य स्वागत और सम्मान किया। इस समारोह में फाउंडेशन के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे, जिनमें प्रदेश सदस्यता प्रमुख एवं जिला प्रभारी रिंकू गौतम, प्रदेश मंत्री एवं जिला अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, युवा जिला अध्यक्ष विक्रांत चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार, वार्ड 50 के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, और जिला सचिव नीरज कुमार शामिल थे।

स्वर्ण पदक विजेता अंजली चौधरी को आगे बढ़ाने के लिए मनोकामना।

समारोह में नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने अंजली चौधरी को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि वह इसी तरह से देश का गौरव बढ़ाती रहेंगी। फाउंडेशन के सदस्यों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनके साहसिक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वे आने वाले समय में और भी बड़े कीर्तिमान स्थापित करें।

नमो नमो क्रांति फाउंडेशन का देश के युवाओं को प्रोत्साहित करने का संकल्प।

नमो नमो क्रांति फाउंडेशन सदैव से युवाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए काम करता आया है। अंजली चौधरी की सफलता फाउंडेशन के इस मिशन को और अधिक प्रेरणा देने वाली है।

 

Pawandev Singh
Author: Pawandev Singh

पत्रकार बनना आसान है लेकिन खबर लिखने पर उतने ही दुश्मन होंगे जितनी खबर, मेरा अनुभव 9455747212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram