Hind Lekhni News

“उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में 6 जुलाई को भारी बारिश और आंधी का अलर्ट”

“उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में 6 जुलाई को भारी बारिश और आंधी का अलर्ट”।

मौसम विभाग ने 6 जुलाई को उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में भारी बारिश और तेज आंधी का अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट बताते हुए कहा गया है कि इन जिलों में तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन और बिजली गिरने की भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मध्य भारत में अवस्थित प्रति चक्रवात के कारण अरब सागर से आ रही नमी यूपी में मौसम परिवर्तन का कारण बन रही है। इस वजह से लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, और अयोध्या समेत कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है, खासकर उन इलाकों में जहां तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना है। इस मौसम परिवर्तन के कारण तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और कई जगहों पर मेघ गर्जन के साथ बिजली गिर सकती है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और किसी भी आकस्मिक घटना से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है ।

PAWANDEV SINGH
Author: PAWANDEV SINGH

आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram