उन्नाव के सीओ कृपा शंकर कनौजिया डिमोट होकर बने सिपाही, होटल कांड के बाद कार्रवाई।
उत्तर प्रदेश पुलिस में एक डिप्टी एसपी (डीएसपी) को दोबारा सिपाही बना दिया गया है। उन्नाव में सीओ बीघापुर के पद पर कार्यरत कृपा शंकर कनौजिया को अब उनके मूल पद, सिपाही पर वापस रिवर्ट कर दिया गया है। कृपा शंकर कनौजिया को 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में एफ दल में आरक्षी पद पर नियुक्त किया गया है।
सीओ कृपा शंकर कनौजिया का नाम तब चर्चा में आया जब वह एक महिला सिपाही के साथ एक होटल में पकड़े गए थे। जुलाई 2021 में उन्होंने पारिवारिक कारणों से छुट्टी मांगी थी और छुट्टी मिलने के बाद घर जाने के बजाय कहीं और चले गए। बताया गया कि उन्होंने कानपुर के एक होटल में चेक-इन किया था, जहां उनके साथ एक महिला सिपाही भी थी।
इस दौरान कृपा शंकर ने अपने निजी और सरकारी दोनों मोबाइल नंबर बंद कर दिए थे, जिससे उनकी पत्नी चिंतित हो गईं। पत्नी ने एसपी उन्नाव से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद एसपी ने सर्विलांस टीम को लगाया। सर्विलांस टीम ने पाया कि कृपा शंकर का मोबाइल नेटवर्क कानपुर के एक होटल में बंद हो गया था।
उन्नाव पुलिस कानपुर के उस होटल पहुंची, जहां कृपा शंकर और महिला सिपाही को साथ पाया गया। सबूत के तौर पर उन्नाव पुलिस सीओ से जुड़े वीडियो अपने साथ ले आई थी। होटल में एंट्री करते समय सीओ और महिला सिपाही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे।
इस घटना के बाद विभाग की छवि धूमिल करने के कारण रिपोर्ट शासन को भेजी गई। शासन ने मामले की समीक्षा के बाद कृपा शंकर कनौजिया को रिवर्ट कर सिपाही बनाने की सिफारिश की, जिसके बाद एडीजी प्रशासन ने यह निर्णय लागू किया।
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212