Hind Lekhni News

आखिर क्यों हुई बिजली गुल,कौन है इसका जिम्मेदार।

बिजली

आखिर क्यों हुई बिजली गुल,कौन है इसका जिम्मेदार।

बिजली
                       बिजली

गोण्डा/लोकसभा कैसरगंज मे चुनाव होने के ठीक एक दिन बाद से बिजली गुल होना शुरू हो गई है।सूत्रों के हावाले से खबर मिली है कि चुनाव न होने तक दिन रात बनी रहती थी बिजली लेकिन अब बीस मई को चुनाव सम्पन्न होते ही मतदान के साथ साथ बिजली भी चुनाव बस्ते में कैद हो गयी है। जहां एक तरफ स्वास्थ्य विभाग भी स्वच्छ भारत मिशन का ढिढौरा पीट रहा है वही मच्छर स्वास्थ विभाग धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे है।लोग सोते समय मच्छरदानी को अपना रास्ता चुन रहे है ।जहां सरकार शहरों में 24 घंटे और गाँव में 18 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है वहीं बिजली विभाग गांवों में 10 से 12 घंटे बिजली देकर बच्चों की तरह समझा रही है जिससे बिजली उपभोक्ता हल्ला न मचाएं और शहरों में भी विभाग का यही अनुपात में बिजली उपभोक्ता को बिजली उपलब्ध करवा रहा है।गली शहर आदि में लोग मछर के भयानक बिमारी एवं अन्य समास्याओं से पीडित है।

चुनाव होते ही बिजली विभाग ने अपने कडे रूख में बिजली कटौती की चरम सीमा पार कर दिया है।

 

कर्नलगंज के एक ग्रामीण पावर फीडर के अधिकारी से बात करने पर उन्होंने बताया कि शहर और देहात में हर जगह इस समय 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश है लेकिन जो हमे मिल रही है उसे मैं निर्विवाद उपलब्ध करवा रहा हूं।हमारे यहां से 21 मई को 21:25 मिनट और 22 मई को 15:45 मिनट 23 मई को 22:55 मिनट बिजली उपभोक्ता को उपलब्ध कराई गई है जबकि 23 मई को जहां 22:55 मिनट बिजली देने का दावा किया है वही रात में ही लगभग10 बजे से 12 बजे तक एक साथ 2 घंटे की कटौती की गई है और सुबह से लेकर शाम तक जो कटौती की गई है उसको तो सारे उपभोक्ता खुद जानते है।रही बात बिजली की तो सरकार के दावे और पोल विभाग से ही पता चल जाता है क्योंकि ये लोग सरकार को बदनाम करने के लिए कोई कसर नही लगाते है।

अनेक प्रकार की समास्याओं से लोगों की नींद हराम हो गयी है सम्बंधित विभाग अपने करतूतों से बाज नही आ रहा

सूत्रों ने बताया कि चुनाव मतदान होते ही सम्बंधित विभाग तानाशाही पर उतारूँ हो गया है कैसरगंज. पयागपुर बेलसर करनैलगंज में बिजली कटौती से भीषण गर्मी एवं मच्छरों जैसी बड़ी समस्या का लोग सामना कर रहे हैं परंतु सरकार एवं जिम्मेदार लोग कान में उगली डाल कर चैन की नीद ले रहे हैं ।

PAWANDEV SINGH
Author: PAWANDEV SINGH

आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram