ललितपुर में इतिहास: एक गांव के बूथ पर 100% मतदान।
जिलाधिकारी ललितपुर ने अपने ट्यूटर आईडी पर ट्यूट करते हुए बताया है कि जनपद के एक गांव के बूथ पर 100% मतदान हुआ, जो देश में एक ऐतिहासिक घटना है। उस बूथ में केवल 357 वोट थे। बीएलओ की रिपोर्ट के अनुसार, एक वोटर बेंगलुरु में था। ललितपुर के डीएम ने उस मतदाता का बेंगलुरु से भोपाल का फ्लाइट टिकट ₹18,000 में बनवाया। भोपाल से सरकारी गाड़ी द्वारा अंतिम मतदाता को बूथ तक लाया गया और 1 बजे उसका वोट डलवाकर मतदान की समाप्ति की घोषणा की गई।आने-जाने का फ्लाइट का खर्च डीएम द्वारा वहन किया गया। डीएम ललितपुर @akshay1_ias के कुशल नेतृत्व में जिले के तीन बूथों (सौल्दा, बन्हौरीनागल, बुदनी नाराहट) पर 100% मतदान हुआ। हर वर्ग के मतदाता पूरे जोश के साथ मतदान कर रहे हैं और जनपद रिकॉर्ड मतदान की ओर लगातार बढ़ रहा है।
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212