इस देश में 2 हिस्सों में बंट सकता है समुद्र, जानें इसके पीछे का कारण
2000 Tremor in a Day: वैज्ञानिकों का मानना है कि यहां से उठने वाली भूकंपों से कोई खतरा नहीं है. क्योंकि यह क्षेत्र सबडक्शन जोन से अलग है. कनाडा के किस क्षेत्र में आया था भूकंप? 2000 Quake in a Day: महीने की शुरुआत कनाडा के लिए बेहद भयावह रहा था. यहां के समुद्र तटीय क्षेत्र में एक ही दिन में करीब 2 हजार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस प्राकृतिक आपदा पर वैज्ञानिकों का कहना है कि समुद्र में मैग्मा के विघटन से समुद्र 2 हिस्सों में बंट सकता है. यही नहीं वैज्ञानिकों का मानना है कि इस प्राकृतिक विघटन से समुद्र के नए परत के बनने की प्रबल संभावना है. समुद्री वैज्ञानिकों के लिए यह पल काफी दिलचस्प है. आगामी होने वाली क्रिया से उन्हें जानकारी मिलेगी कि समुद्र तल में किस तरह से विघटन होता है.
कनाडा के किस क्षेत्र में आया था भूकंप?
भूकंप के इन झटकों का मुख्य केंद्र वैंकूवर द्वीप तट से करीब 240 किलोमीटर दूर एंडेवर साइट नामक जगह रहा. समुद्र तल पर यहां कई सारे दरारे मौजूद हैं. इन दरारों में से गर्म पानी की धाराएं निकलती हैं.
वैज्ञानिकों का मानना है कि यहां से उठने वाली भूकंपों से कोई खतरा नहीं है. क्योंकि यह क्षेत्र सबडक्शन जोन से अलग है. सबडक्शन जोन उस क्षेत्र को बोला जाता है जहां एक टेक्टोनिक प्लेट दूसरी प्लेट के नीचे दबी होती है.
प्रशांत प्लेट और जुआन डे फूका प्लेट हो रहे हैं अलग
समुद्र के अंदर भारी बदलाव चल रहा है. एंडेवर साइट के नजदीक प्रशांत प्लेट और जुआन डे फूका प्लेट अलग हो रहे हैं. समुद्र के अंदर चल रहे हलचल के बीच जब मैग्मा पतली पपड़ी को चीरते हुए सतह पर पहुंचती है तो पानी के संपर्क में आकर ठंडा हो जाती है. इस तरह समुद्र के तल पर एक नए परत का निर्माण हो रहा है.
2018 के बाद ज्यादा सक्रिय हुआ क्षेत्र
2018 के बाद से कनाडा का समुद्र तटीय क्षेत्र भूंकप के लिहाज से ज्यादा सक्रिय हुआ है. पिछले 6 मार्च को यहां हर घंटे में करीब 200 भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. शोधकर्ताओं की माने तो दिन भर में करीब 1850 भूकंप आए. हालांकि, ये भूकंप ज्यादा हानिकारक नहीं थे.
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212