Hind Lekhni News

“यूपी के छठे चरण में मतदान: मुख्यमंत्री योगी की अपील और प्रत्याशियों का संघर्ष”

यूपी के छठे चरण के मतदान में आज 14 सीटों पर वोट डाला जा रहा है। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। इस चरण में सर्वाधिक मतदाता संतकबीरनगर में होंगे, जबकि सबसे कम इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र में होंगे। इस चरण में कुल 162 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 146 पुरुष और 16 महिलाएं हैं। सबसे अधिक प्रत्याशी प्रतापगढ़ और सबसे कम डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में हैं।

यूपी
यूपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान आत्मनिर्भर विकसित भारत के संकल्प को साकार करेगा।

फ्लैशबैक में, 2019 के चुनाव में इन 14 सीटों पर भगवा ने जीत दर्ज की थी। लेकिन उप चुनाव में भाजपा ने आजमगढ़ पर कब्जा जमा लिया है। अंबेडकरनगर और लालगंज के सांसद भी अब भाजपा के साथ हैं, जबकि श्रावस्ती के सांसद इस बार सपा के टिकट पर मैदान में हैं।

मतदान उपस्थिति को बढ़ाने के लिए उप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील ने चर्चा में उत्साह बढ़ाया है और जनता को मतदान के महत्व को समझाया है।

PAWANDEV SINGH
Author: PAWANDEV SINGH

आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram