Hind Lekhni News

एनसीसी की मैप रीडिंग प्रतियोगिता में जिले के 25 कॉलेजों के कैडेट्स ने लिया भाग

एनसीसी की मैप रीडिंग प्रतियोगिता में जिले के 25 कॉलेजों के कैडेट्स ने लिया भाग”

गोण्डा/नगर पंचायत परसपुर स्थित महाकवि तुलसीदास पीजी कॉलेज परिसर में 48 यूपी वाहिनी एनसीसी के तत्वाधान में एक दिवसीय जिला स्तरीय अंतर महाविद्यालय/अंतर विद्यालय मैप रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के 25 कॉलेजों के 69 कैडेट्स ने भाग लिया। प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह द्वारा घोषित परिणामों में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज प्रथम स्थान पर, ज्ञानदीप अकादमी बभनान द्वितीय स्थान पर, और महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर तृतीय स्थान पर रहे। विजेता कैडेट्स को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैप रीडिंग भारतीय सेना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसलिए यह एनसीसी प्रशिक्षण का भी एक महत्वपूर्ण भाग है। उन्होंने आगामी प्रतियोगिताओं के लिए कैडेट्स को शुभकामनाएं दीं और कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में पूरी निष्ठा और मनोयोग से भाग लें। इस मौके पर बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रणयोद्ध सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वीना सिंह, मेजर राजेश द्विवेदी, कैप्टन नरेंद्र कुमार मिश्रा, नीरज कुमार, मनी कुमार थापा, जितेंद्र कुमार, दुप पून, लेफ्टिनेंट हरेंद्र सिंह यादव, लेफ्टिनेंट दीपक श्रीवास्तव और पी आई स्टाफ उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में सीनियर विंग बालक वर्ग में एलबीएस पीजी कॉलेज के विशाल मिश्रा प्रथम और सत्यम मिश्रा द्वितीय स्थान पर रहे। सीनियर बालिका वर्ग में एलबीएस पीजी कॉलेज की निधि तिवारी प्रथम और गार्गी मिश्रा द्वितीय स्थान पर रहीं। जूनियर बालक वर्ग में महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज के शनी गुप्ता प्रथम और संकेत तिवारी द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं जूनियर बालिका वर्ग में ज्ञानदीप कॉलेज की अंशु प्रथम और शिवांगी मौर्या द्वितीय स्थान पर रहीं।

PAWANDEV SINGH
Author: PAWANDEV SINGH

आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram