Hind Lekhni News

कैलाशबाग दुर्गा पूजा पंडाल में झूले पर विराजमान माँ दुर्गा: भक्ति में डूबे श्रद्धालु, विशेष कार्यक्रमों का आयोजन

कैलाशबाग दुर्गा पूजा पंडाल में झूले पर विराजमान माँ दुर्गा: भक्ति में डूबे श्रद्धालु, विशेष कार्यक्रमों का आयोजन

कर्नलगंज : नवरात्रि के शुभारंभ के साथ ही पूरे नगर में माँ दुर्गा की भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है, और हर कोई माता की कृपा प्राप्त करने के लिए आतुर है। इस बार कैलाशबाग दुर्गा पूजा महोत्सव समिति ने विशेष तैयारी की है, जहाँ माँ दुर्गा की अद्वितीय और आकर्षक प्रतिमा झूले पर विराजमान कर स्थापित की गई है। यह अनूठी प्रतिमा भक्तों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जो पूरे नगर और आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को खींच रही है। माता के प्रथम दर्शन करने के लिए न केवल नगर के निवासी बल्कि दूर-दराज के ग्रामीण भी कैलाशबाग दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंच रहे हैं और माँ का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।

कैलाशबाग का यह पंडाल इस वर्ष विशेष रूप से चर्चा में है, क्योंकि यहाँ झूले पर झूलते हुए माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है, जो देखने में अत्यंत भव्य और दिव्य है। श्रद्धालुओं के बीच यह प्रतिमा पूजा के इस पावन अवसर को और भी खास बना रही है। माता की प्रतिमा का सौंदर्य और झूले पर उनका विराजमान होना पूजा के माहौल को अलौकिक बना रहा है। यह अनोखी परंपरा पहली बार इस पंडाल में देखी जा रही है, और इसके चलते पूरे क्षेत्र में यह पूजा सुर्खियाँ बटोर रही है।

कैलाशबाग दुर्गा पूजा समिति के व्यवस्थापक, सरदार जोगिंदर सिंह जानी ने बताया कि इस वर्ष समिति ने कुछ खास करने का संकल्प लिया था, और माँ दुर्गा की इस विशेष प्रतिमा के साथ इस विचार को साकार किया गया है। उन्होंने बताया कि नौ दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें भजन, कीर्तन, नृत्य और अन्य आध्यात्मिक गतिविधियाँ शामिल हैं।

श्रद्धालु पूरे नौ दिनों तक पंडाल में आयोजित इन कार्यक्रमों में भाग लेकर माँ की भक्ति में लीन हो सकेंगे और विभिन्न विधियों से माता की आराधना करेंगे। समिति का उद्देश्य है कि इस दुर्गा पूजा महोत्सव को एक यादगार और विशेष आयोजन बनाया जाए, जो सभी श्रद्धालुओं के मन में भक्ति और श्रद्धा की नई ऊँचाइयाँ स्थापित करे।

 

PAWANDEV SINGH
Author: PAWANDEV SINGH

आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram