सोनवारा में 24 वां श्री कनकधारा महालक्ष्मी महायज्ञ का हुआ शुभारंभ।
करनैलगंज गोंडा/ कर्नलगंज के ग्राम सोनवारा धाम में 24 वां श्री कनकधारा महालक्ष्मी यज्ञ का आज मंगलवार को मंदिर के प्रांगण से संतो के साथ हजारों महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकालकर कर्नलगंज नगर व घंटाघर होते हुए रामलीला चौराहा से निकलकर कटरा घाट के सरयू घाट से जल भरकर सोनवारा धाम में कलश की स्थापना करते हुए महालक्ष्मी महायज्ञ का शुभारंभ महंत श्री बृजमोहन पांडे जी महाराज के द्वारा किया गया इस महायज्ञ के प्रबंधक मणिचंद्र बाबा व अध्यक्ष शुभम पांडे के नेतृत्व में किया जा रहा है ।इसमें क्षेत्र सहित अन्य जगहों से लगभग हजारों की संख्या में भक्तों के उपस्थिति का अनुमान लगाया जा रहा है।
इस माह यज्ञ में महंत श्री बृजमोहन पांडे जी महंत सुनील पुरी जी महाराज महंत अभिषेक गिरी विनोद पांडे बबलू पांडे गोपाल जी कुशवाहा संतोष तिवारी बालमुकुंद तिवारी मणि चंद बाबा अनूप पटवा कृपाराम मिश्रा मुकेश मिश्रा लाल बाबू मिश्रा अतुल शुक्ला मोहित मिश्रा रणविजय शुक्ला शिवम पांडे राहुल तिवारी छोटू पांडे भड़कऊ शुक्ला हरि शुक्ला रंजीत शुक्ला राम प्रकाश तिवारी दिनेश शुक्ला विपिन शुक्ला प्रधान रघुनाथ प्रसाद पांडे व समस्त कार्यकर्ता एवं भक्तगण यज्ञ में आए हुए भक्तों के सेवा में उपस्थित रहेंगे।
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212