Hind Lekhni News

सरस्वती शिशु मंदिर बरेली में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर बरेली में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

बरेली। सरस्वती शिशु मंदिर, बल्लिया बरेली में आज प्रांतीय शैक्षिक निरीक्षण के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र गंगवार और प्रबंधक प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं ने मिलकर मां शारदे को नमन किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य खेड़ा बझेड़ा के विचित्र पाल और प्रधानाचार्य संडा खास के अनूप कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इन गणमान्य व्यक्तियों ने विद्यालय परिवार को मार्गदर्शन प्रदान किया और छात्रों को शिक्षा के साथ कला के महत्व को समझाया।

रंगोली प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। निरीक्षण बंधुओं ने सभी रंगोलियों का मूल्यांकन करते हुए प्रतिभागियों की सराहना की। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य न केवल छात्रों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति उनके जुड़ाव को भी बढ़ावा देना था।

कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का हार्दिक अभिनंदन किया। इस आयोजन ने न केवल छात्रों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर दिया, बल्कि उनके शैक्षिक और सांस्कृतिक विकास में एक नई ऊर्जा का संचार भी किया।

 

Pawandev Singh
Author: Pawandev Singh

पत्रकार बनना आसान है लेकिन खबर लिखने पर उतने ही दुश्मन होंगे जितनी खबर, मेरा अनुभव 9455747212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram