Hind Lekhni News

बाइक चोरी की शिकायत के बाद, पुलिस ने एक सप्ताह बाद दर्ज किया मुकदमा

गोंडा, करनैलगंज – थाना करनैलगंज में एक बाइक चोरी का मामला सामने आया है, जिसमें एक सप्ताह से अधिक टालमटोल के बाद आखिरकार पुलिस ने शिकायत दर्ज की। अतुल कुमार, जो करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर स्टेशन टिकट बुकिंग एजेंट (STBA) के पद पर कार्यरत हैं, ने अपनी बाइक चोरी होने की सूचना दी थी।

 

अतुल कुमार का कहना है कि वह हर रोज शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक अपनी ड्यूटी करते हैं। घटना वाले दिन, उन्होंने शाम को अपनी यामाहा SZ-R बाइक (UP32HD 4101, काले और हरे रंग की) रेलवे स्टेशन परिसर में पार्क की थी और टिकट देने के लिए टिकट रूम में चले गए थे। रात 2:30 बजे अवध एक्सप्रेस का टिकट देने के बाद, जब वे बाहर आए तो बाइक वहीं खड़ी हुई थी। लेकिन सुबह 5:00 बजे जब वह बाहर निकले, तो उनकी बाइक वहां नहीं मिली।

 

इसके बाद उन्होंने आसपास तलाश की, लेकिन बाइक का कोई अता-पता नहीं चला। अतुल ने थाना करनैलगंज में बाइक चोरी की शिकायत दर्ज कराने के लिए कई बार अनुरोध किया, लेकिन उन्हें कई बार टाल दिया गया। एक सप्ताह से ज्यादा के बाद, लगातार प्रयासों से आखिरकार पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

 

अब देखना है कि क्या पुलिस बाइक चोरों तक पहुंचने में कामयाब होती है या नहीं।

Pawandev Singh
Author: Pawandev Singh

पत्रकार बनना आसान है लेकिन खबर लिखने पर उतने ही दुश्मन होंगे जितनी खबर, मेरा अनुभव 9455747212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram