बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की लालता सिंह की मौत।
गोंडा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार में सोमवार रात एक बाइक सवार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दुर्घटना के शिकार लालता सिंह
भुलैया मुंगरौल निवासी प्रीतम सिंह ने बताया कि उनके 60 वर्षीय पिता, लालता सिंह, रामनगर बाजार में शटरिंग की दुकान चलाते थे। सोमवार रात खाना खाने के बाद वह साइकिल से अपनी दुकान की ओर जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से उनकी साइकिल को टक्कर मार दी।
अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
लालता सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक अनीता यादव ने बताया कि प्रीतम सिंह की शिकायत पर बाइक सवार युवक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लियागया है।
Author: PAWANDEV SINGH
आप सभी हिन्द लेखनी न्यूज़ पाठकों को करवाचौथ हनुमान जयंती दीपावली और भैय्या दूज की हार्दिक शुभकामनाएं । 🌹💐🥀🌺🪷🌷 कृपया अपने आस पास की खबरों को प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें। 👉👉 9455727212