Hind Lekhni News

गोंडा पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोंडा पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोंडा, 09 अक्टूबर 2024

जनपद गोंडा के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में जमीन की फर्जी बैनामा कराने के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा, श्री विनीत जायसवाल के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, श्री मनोज कुमार रावत, और क्षेत्राधिकारी नगर, श्री सौरभ वर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

 

घटना का विवरण

शिकायतकर्ता एडवोकेट श्री दादूराम शुक्ला, निवासी पिपरा बाजार, थाना खरगूपुर, जनपद गोंडा ने थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी थी कि कुछ व्यक्तियों ने कूटरचित दस्तावेजों के जरिए उनकी जमीन का फर्जी बैनामा कर लिया है। इस आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-502/2023 के तहत धारा 419, 420, 467, 468, 471 और 120बी भादवि के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।

 

गिरफ्तारी की कार्रवाई

मामले में नामजद अभियुक्त विजय कुमार अवस्थी, पुत्र गंगाधर अवस्थी, निवासी भदुआ तरहर, थाना कोतवाली देहात, जनपद गोंडा को थाना कोतवाली नगर की पुलिस टीम ने पोर्टरगंज गोल्डन फेरी से कलन्दरपुर चौबे जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

 

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

 

विजय कुमार अवस्थी, पुत्र गंगाधर अवस्थी, निवासी भदुआ तरहर, थाना को0 देहात, जनपद गोंडा।

 

 

पंजीकृत अभियोग

 

मु0अ0सं0-502/2023, धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि, थाना कोतवाली नगर, जनपद गोंडा।

 

 

गिरफ्तारी करने वाली टीम

 

उ0नि0 डिग्री प्रसाद गौतम

 

का0 पियूष गोस्वामी

 

 

मीडिया सेल, गोंडा।

 

Pawandev Singh
Author: Pawandev Singh

पत्रकार बनना आसान है लेकिन खबर लिखने पर उतने ही दुश्मन होंगे जितनी खबर, मेरा अनुभव 9455747212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram