Hind Lekhni News

थाना कटराबाजार पुलिस ने अवैध पटाखों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, बरामदगी में एक कुंटल पटाखे शामिल

थाना कटराबाजार पुलिस ने अवैध पटाखों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, बरामदगी में एक कुंटल पटाखे शामिल

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल के निर्देश पर अवैध पटाखों के निर्माण और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कटराबाजार की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज श्री उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध पटाखों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की जानकारी: गिरफ्तार अभियुक्तों में 1. तजम्मुल पुत्र पीरू, 2. नजमा पत्नी जमुनहा, और 3. नूरजहाँ पत्नी नफीश शामिल हैं। इन सभी के कब्जे से लगभग एक कुंटल विभिन्न प्रकार के हस्त निर्मित पटाखे बरामद किए गए हैं, जो 03 बोरियों में पैक किए गए थे।

घटना का विवरण: पुलिस ने 08 अक्टूबर 2024 को कटराबाजार क्षेत्र में नवरात्रि दुर्गा पूजा और रामलीला के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के लिए गश्त कर रही थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि मनिहारिनपुरवा मौजा मोतीसिंह का पुरवा में अवैध पटाखों का भंडारण किया गया है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

 

पुलिस की टीम ने बताया कि यह कार्रवाई त्योहारों के दौरान अवैध पटाखों के इस्तेमाल को रोकने के लिए की गई है, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखा जा सके। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कटराबाजार में संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया गया है, जिसमें धारा 288 बीएनएस और 9बी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम की कार्यवाही: गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में शामिल अधिकारियों में व०उ०नि० श्री अरविन्द सिंह, उ०नि० श्री संजीव चौहान, कां० नन्द लाल गौड़, कां० विरेन्द्र यादव, कां० आनन्द कुमार, कां० गोविन्द चौहान, कां० विकास यादव, म०कां० सुनीता यादव, और म०कां० रामकुमारी राना शामिल थे।

सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान: पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर अवैध पटाखों के खिलाफ अभियान जारी रखा जाए और त्योहारों के दौरान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस प्रशासन अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है। स्थानीय नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि कार्रवाई की जा सके और समाज में सुरक्षा का माहौल बनाए रखा जा सके।इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Pawandev Singh
Author: Pawandev Singh

पत्रकार बनना आसान है लेकिन खबर लिखने पर उतने ही दुश्मन होंगे जितनी खबर, मेरा अनुभव 9455747212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram