गोण्डा जिले के मनकापुर थाना पुलिस ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर अवैध पटाखों के निर्माण और भंडारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक गोण्डा, श्री विनीत जायसवाल के निर्देशों और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण में, थाना मनकापुर के क्षेत्राधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की दो अलग-अलग टीमें गठित की गईं, जिन्होंने दो अभियुक्तों को भारी मात्रा में अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया।
दिनांक 07 अक्टूबर 2024 को थाना क्षेत्र में नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा के पंडालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निकली पुलिस को अवैध पटाखों के भंडारण की गुप्त सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर पुलिस की प्रथम टीम ने कस्बा मनकापुर से अभियुक्त अंजनी उर्फ सालू पुत्र अनिल, निवासी मोहल्ला राजेन्द्र नगर, को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस को एक गत्ता और दो प्लास्टिक की बोरियों में कुल 48.400 किलोग्राम सुतली बम मिले।
इसी क्रम में, द्वितीय पुलिस टीम ने अभियुक्त दुर्गेश कसौधन पुत्र दयाशंकर कसौधन, निवासी मोहल्ला शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने कुल 07 कुन्तल 63 किलो 900 ग्राम विभिन्न प्रकार के पटाखे बरामद किए, जो 41 गत्तों और 17 बोरियों में छुपाकर रखे गए थे।
इस कार्रवाई के तहत अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई ने त्योहारों के दौरान होने वाले किसी भी संभावित हादसे को टालने में अहम भूमिका निभाई है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ अधिकारी और सिपाही शामिल थे, जिन्होंने इस चुनौतीपूर्ण अभियान को सफलता के साथ अंजाम दिया।
Author: Pawandev Singh
पत्रकार बनना आसान है लेकिन खबर लिखने पर उतने ही दुश्मन होंगे जितनी खबर, मेरा अनुभव 9455747212