कटरा बाजार थानाक्षेत्र में मिली युवती की लाश से फैली सनसनी
सेल्हरी गांव में खून से लथपथ युवती का शव बोरे में बरामद, पुलिस की जांच शुरू।
करनैलगंज/गोण्डा: स्थानीय तहसील क्षेत्र के कटरा बाजार थानाक्षेत्र के अंतर्गत सेल्हरी गांव के कुसहा मार्ग पर खून से लथपथ एक युवती का शव बोरे में बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह घटना उस समय सामने आई जब स्थानीय लोगों ने सड़क पर एक बोरा पड़ा देखा। जब बोरे को खोला गया, तो उसमें एक युवती का शव पाया गया, जो खून से लथपथ था।
इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और मौके पर मौजूद कटरा बाजार थाने की पुलिस, एएसपी, सीओ, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच में युवती के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है, जिसके कारण इलाके में अज्ञात युवती की हत्या की आशंका और बढ़ गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना क्षेत्र में एक गंभीर अपराध की ओर संकेत कर रही है। पुलिस अब आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने में जुटी हुई है ताकि युवती की पहचान की जा सके और मामलेको सुलझाया जा सके।
Author: Pawandev Singh
पत्रकार बनना आसान है लेकिन खबर लिखने पर उतने ही दुश्मन होंगे जितनी खबर, मेरा अनुभव 9455747212