Hind Lekhni News

अवैध लकड़ी कटान में ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज, दो ठेकेदारों पर मामला दर्ज

परसपुर क्षेत्र में अवैध लकड़ी कटान के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 23 बोटा लकड़ी के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर लिया और दो ठेकेदारों पर केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह के अनुसार, ग्राम गोरछान पुरवा के विशुनपुर कला स्थित एक बाग में अवैध कटान की सूचना पर उपनिरीक्षक रामप्रसाद भार्गव को मौके पर भेजा गया। वहां पहुंचने पर देखा गया कि दो हरे आम के पेड़ काट दिए गए थे। पुलिस के पहुंचते ही अवैध कटान में शामिल लोग भाग निकले, लेकिन मौके से 23 बोटा लकड़ी, जिसका वजन लगभग 40 क्विंटल था, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक बाइक बरामद कर ली गई। उपनिरीक्षक रामप्रसाद भार्गव की तहरीर पर ग्राम आंटा निवासी ठेकेदार इबरार और ग्राम जरौली निवासी मनोज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों ठेकेदारों पर वन संपत्ति की चोरी और अवैध कटान के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस अब इन आरोपियों की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है। यह घटना वन संरक्षण कानून के गंभीर उल्लंघन का उदाहरण है, और प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Pawandev Singh
Author: Pawandev Singh

पत्रकार बनना आसान है लेकिन खबर लिखने पर उतने ही दुश्मन होंगे जितनी खबर, मेरा अनुभव 9455747212

Facebook
X
WhatsApp
Telegram