नई दिल्ली/कोलकाता. ट्रेन में गलत तरीके से यात्रा करने वालों की वजह से स्लीपर और AC कोच के यात्रियों को अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार ऐसा देखने में मिलता है कि रिजर्व्ड कोच में वैध टिकट लिए बिना ही लोग धड़ाधड़ घुसते चले जाते हैं. हालात ऐसे पैदा हो जाते हैं कि जिनके पास वैलिड टिकट होते हैं, वे अपनी बर्थ तक नहीं पहुंच पाते हैं. AC कोच में भी कई बार ऐसे हालात बन जाते हैं. हाल में ही सोशल मीडिया में ऐसे वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें अवैध यात्रियों के हुजूम को रिजर्व कोच में देख जा सकता है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी आरक्षित कोच में अनारिक्षत टिकट के साथ लोगों के घुसने पर चिंता जता चुके हैं. अब खड़गपुर रेल मंडल में ऐसे यात्रियों के खिलाफ पिछले दिनों खास मुहिम शुरू की गई.
खड़गपुर रेल मंडल में आने वाले विभिन्न स्टेशनों पर RPF के साथ ही कमर्शियल स्टाफ और अन्य अधिकारियों की विशेष टीम ने स्पेशल ऑपरेशन शुरू किया. स्पेशल ड्राइव के दौरान विभिन्न ट्रेनों में अवैध तरीके से सफर करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. विशेष टीम ने दर्जनों ऐसे यात्रियों को पकड़ा जो गलत तरीके से यात्रा कर रहे थे. इन लोगों के पास या तो टिकट थे ही नहीं या फिर यदि टिकट थे तो वे दूसरे कोच के थे. दक्षिण-पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए सभी यात्री गलत तरीके से आरक्षित कोच में यात्रा कर रहे थे. इस दौरान कई ट्रेनों में औचक कार्रवाई की गई. इससे खड़गपुर रेल मंडल में खलबली मची रही.
इन ट्रेनों में की गई कार्रवाई
- ट्रेन संख्या 18045 ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस (शालीमार से हैदराबाद)
- ट्रेन संख्या 12858 ताम्रलिप्त एक्सप्रेस (दीघा से हावड़ा )
- ट्रेन संख्या 12703 हावड़ा-सिंकदराबाद एक्सप्रेस
- ट्रेन संख्या 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से हावाड़ा)
- ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा-भाटापारा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
तीन बड़े स्टेशनों पर स्पेशल ड्राइव
खड़गपुर रेल मंडल के अधिकारियों और RPF की टीम ने स्पेशल ड्राइव चलाकर आरक्षित कोच में गलत तरीके से यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. खड़गपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि शालीमार, खड़गपुर और दीघा रेलवे स्टेशनों पर विशेष अभियान चलाया गया. इसके अलावा मंडल के अंतर्गत आने वाले अन्य बड़े स्टेशनों पर भी RPF और रेलवे अधिकारियों की टीम विशेष अभियान चला रही है, ताकि अवैध तरीके से ट्रेन यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. रेलवे का उद्देश्य रिजर्व्ड कोच में बिना वैध टिकट के यात्रा करने वालों पर नकेल कसना है.
रिजर्व्ड कोच का भयावह नजारा
ट्रेनों में अवैध तरीके से यात्रा करने वालों पर नकेल कसने की कार्रवाई देश के अन्य हिस्सों में भी की जा रही है. दरअसल, सोशल मीडिया में कुछ ऐसे वीडियो और तस्वीरें शेयर की गईं, जिनमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि आरक्षित कोचों में किस तरह से बिना टिकट या फिर बिना वैध टिकट के यात्री बड़ी संख्या में यात्रा कर रहे हैं. वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संज्ञान लेते हुए इस पर गंभीर चिंता जताई. इसके बाद रेल डिपार्टमेंट ऐसे यात्रियों के खिलाफ नकेल कसने के लिए कार्रवाई शुरू की है.
Tags: Indian Railway news, Kolkata News, National News
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 17:23 IST