नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर ही नहीं, पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का सितम जारी है. जेठ की दुपहरी में कब तक पांव जलेंगे, कब इंद्रदेव मेहरबान होंगे? आएमडी की भविष्यवाणियां भी गलत साबित हो जा रही हैं. जून अब अपने आखिरी पड़ाव पर है, बावजूद इसके हीटवेव का असर कम नहीं हो रहा. यूपी-बिहार में तो लू और हीट स्ट्रोक से हालत और खराब है. यूपी में हीट स्ट्रोक और लू से बीते 24 घंटे में करीब 170 लोगों की मौत हो चुकी है. मानसून अब तक गुजरात में ही अटका पड़ा है. अभी दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी-बिहार तक हीटवेव से राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है. दिल्ली में हालांकि आने वाले दिनों में हल्की बरसात के आसार नजर आ रहे हैं.
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में भयंकर गर्मी पड़ रही है. लोगों के एसी भी धोखा दे जा रहे हैं. एसी की दुकानों पर लंबी लाइनें लग रही हैं. एसी की मांग को देखर दुकान वाले सरेंडर कर दे रहे हैं. गर्मी इतनी है कि लोगों की जान पर बन आई है. एक ओर भीषण गर्मी और दूसरा जल संकट. सच कहें तो दिल्ली-एनसीआर के लोगों पर मौसम की डबल मार पड़ रही है. मुंबई में बारिश ने मौसम सुहाना तो कर दिया मगर देश की राजधानी दिल्ली की गर्मी अभी अपने चरम पर है. हालांकि, आईएमडी यानी मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों में हल्की बरसात के चलते पारे में थोड़ी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
दिल्ली में कब राहत?
मौसम विभाग का कहना है कि एनसीआर के लोगों को हीट वेव से अभी मुक्ति मिलने की संभावना दिखाई नहीं दे रही है. हीट वेव की वजह से लोगों को घरों से निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और पारा भी लगातार 46 डिग्री के पार पहुंचा हुआ है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में भीषण गर्मी की मार के चलते हीट वेव से पीड़ित मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. मौसम विभाग की वेबसाइट पर दिखाए गए आंकड़ों के मुताबिक, आगामी 19 और 20 जून को मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है और हल्की बारिश के चलते पारे में गिरावट दर्ज की जा सकती है. लेकिन उसके बाद भी हीट वेव से राहत मिलने की संभावना कम ही है. महज दो दिनों के लिए पारा कुछ नीचे आ सकता है लेकिन फिर 45 डिग्री के पार जाने की संभावना है.
अभी कितना जाएगा पारा?
मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे जून भर यही स्थिति बने रहने की संभावना है. मौसम विभाग की वेबसाइट पर दिखाए गए आंकड़ों के मुताबिक, आज यानी 18 जून को पारा 45 डिग्री के पार जाएगा. वहीं 19 जून और 20 जून को मौसम विभाग के मुताबिक आकाश में बादल छाए रहेंगे और हल्की बरसात भी हो सकती है. इसके चलते 19 जून को पारा 43 डिग्री और 20 जून को पारा 42 डिग्री तक पहुंच जाएगा. यह एनसीआर के लोगों के लिए थोड़ी राहत की बात होगी. फिलहाल माना जा रहा है कि दो दिनों के लिए भले ही एनसीआर वालों को थोड़ी राहत मिल सके, लेकिन उसके बाद फिर हीट वेव का असर शुरू हो जाएगा और धीरे-धीरे पारा चढ़ने लगेगा.
यूपी-बिहार में भी जीना मुहाल
हालांकि, दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर जारी है. सुबह के 9 बजते ही ऐसा लगता है कि मानो दोपहर के डेढ़ बज गए. गर्मी की इस तपिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मौसम विभाग की वरिष्ठ वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश में लू चलने की आशंका है. हीट वेव को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, लोगों को भी सावधानी बरतने का सुझाव दिया गया है. दिल्ली में हीट वेव को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आगामी दिनों में बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी की वजह से स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है. हमें लगता है कि अगले तीन से चार दिन तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी.
दिल्ली-यूपी और बिहार में कब मानसून की दस्तक
दरअसल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली, पंजाब और उत्तरी राजस्थान में कई जगहों पर तापमान 45 से 47 डिग्री तक रिकॉर्ड किया जा रहा है. ऐसे में अब सबकी नजर मानसून पर टिकी है. माना जा रहा है कि झारखंड में मानसून 20 जून तक दस्तक दे सकता है. उसके बाद 22 जून तक बिहार में झमाझम बरसेगा. 22 जून के बाद यूपी में इसकी एंट्री होगी और फिर 27 जून तक दिल्ली में मानसून अपना असर दिखाएगा.
Tags: Delhi Rain, Delhi weather, IMD forecast, Monsoon news, Monsoon Update
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 13:03 IST