Hind Lekhni News

युवक की मौत पर हंगामा करने वालों पर कड़ा एक्‍शन, उन्‍नाव पुलिस ने दर्ज किया केस

उन्नाव : युवक की मौत पर हंगामा व सड़क जाम करने पर पुलिस का बड़ा एक्शन लिया है. दरअसल परिजनों का कहना था कि युवक की हत्या हुई है और पुलिस को हत्या की धाराओं में FIR दर्ज करना चाहिए. इस मांग को लेकर परिजन सड़क पर उतरकर हंगामा कर रहे थे और उन्‍होंने सड़क जाम कर दी थी. अब दूसरे दिन पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और सड़क जाम करने के आरोप में 118 लोगों पर केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने कहा कि परिजन हत्या की धाराओं में FIR दर्ज न होने पर हंगामा कर रहे थे और उन्‍होंने उन्नाव-पुरवा मार्ग पर शव रखकर जाम लगाया था. इसमें परिजनों के साथ ही 100 के करीब ग्रामीण थे. पुलिस ने सड़क जाम करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने पर 18 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ 7 क्रिमिनल एक्ट , बलबा , मारपीट की धाराओं में FIRदर्ज की. इधर, पुलिस की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. मृतक युवक निहालखेड़ा मजरा मिर्रीकला गांव का रहने वाला था.

FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 15:56 IST

Source link

Facebook
X
WhatsApp
Telegram