बेगूसराय. यूपी की ज्योति मौर्य जैसा मामला एक बार फिर से बिहार में देखने को मिला है. दरअसल बिहार के बेगूसराय जिले में पत्नी ने सरकारी नौकरी लगते ही पति के साथ बेवफाई करते हुए उसके साथ रहने से मना कर दिया है. बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर रोशनी कुमारी ने सेवा शुरू करने के साथ मजदूर पति को छोड़ अलग रहने का फैसला ले लिया है.
यह पूरा मामला बेगूसराय जिला के बखरी थाना क्षेत्र के डरहा पंचायत से जुड़ा हुआ है, जहां डरहा पंचायत निवासी विजय कुमार की शादी वर्ष 2013 में शाहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के की रहने वाली रोशनी कुमारी से हुई थी. विजय कुमार मजदूरी का काम करता है. लेकिन रोशनी कुमारी की पढ़ने की इच्छा थी. पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए विजय कुमार ने कड़ी मेहनत की और मेहनत मजदूरी करके पत्नी को आगे बढ़ाया. बाद में रोशनी कुमारी ने बिहार पुलिस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली और अब उसका जॉइनिंग भी हो गया है.
लेकिन, जैसे ही बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर रोशनी कुमारी ने सेवा प्रारंभ की उसने पति के साथ रहने से मना कर दिया. अब रोशनी कुमारी के परिवार वाले विजय कुमार एवं उसके परिवार पर शादी के वक्त हुए खर्च वापस करने का दावाब बना रहे हैं. वहीं विजय कुमार एवं उसके परिवार के लोगों ने बताया कि वह रोशनी कुमारी को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं और उसे रखने के लिए तैयार हैं. ससुराल वालों पर रोशनी कुमारी के मायके वालों के द्वारा जबरन दबाव बनाया जा रहा है और तलाक की मांग की जा रही है. पिछले दिनों रोशनी कुमारी के परिवार वाले विजय कुमार के घर डरहा पहुंच गए और परिवार के लोगों को प्रतारित करना शुरू कर दिया. लेकिन ग्रामीण जमा हो गए और तकरीबन कई घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा, जिसके बाद रोशनी कुमारी के परिवार वाले बैरंग वापस लौट गए.
अब भी रोशनी कुमारी के मायके वालों के द्वारा तलाक का दबाव बनाया जा रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि उक्त मामले में अगला पड़ाव क्या होगा. लेकिन, इस घटना के सामने आने के बाद लोग ज्योति मोरिया केस से इसको जोड़कर देख रहे हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Husband Wife Dispute, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 15:03 IST